Madhya Pradesh: Before Rahul Gandhi Rally in Bhopal, Former MP CM Digvijaya Singh Snubbed By Congress Party.Cracks seem to appear in Madhya Pradesh Congress, Digvijaya Singh goes missing from party posters
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में महज दो महीने बाकी रह गए हैं. ऐसे में राहुल गांधी आज भोपाल में रैली को संबोधित करेंगे. लेकिन राहुल गांधी की रैली से पहले कुछ ऐसे देखने को मिला.जिसे देखकर तमाम लोगों के जहन में सवाल खड़े हो गए. भोपाल में पोस्टरों और बैनरों में तमाम नेताओं की तस्वीर दिखाई दी. लेकिन कांग्रेस के दिग्विजय गायब दिखे. पूरी जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.
#MadhyaPradeshElection #Congress #DigvijayaSingh